हरपालपुर/हरदोई।स्थानीय कस्बे के ब्लॉक परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत हरपालपुर,सांडी भरखनी तथा बावन ब्लाक के 23 जोड़ों के सामूहिक विवाह कराए गए। जिसमें हरपालपुर के 5 जोड़ें ,बावन के 8 जोड़े, सांडी के 5 जोडे, वही भरखनी के 5 जोडे शामिल रहे।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सवायजपुर विधानसभा के भाजपा विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने पहुंचकर वर वधु के ऊपर पुष्प वर्षा करते हुए उपहार देकर आशीर्वाद दिया। विधायक रानू ने कहा कि गरीब लोगों को बेटियों की शादी करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था लेकिन अब सरकार बेटियों का विवाह करा रही है। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह से तमाम कुरीतियां खत्म होंगी। समाज में दहेज रूपी दानव इस कदर पनप रहा है जिससे बेटियों के मां बाप को शादी करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इसी को लेकर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से गरीब बेटियों की शादी कराई जा रही है, जिनमें उन्हें ₹51000 की मदद दी जा रही है जिसमें वधु के खाते में ₹35000 की धनराशि सरकार द्वारा भेजी जा रही है।₹6000 का विवाह में खर्चा किया जा रहा है। ₹10000 में वर-वधू को जीवन यापन करने के लिए सामान दिया जा रहा है।इस मौके विधायक प्रतिनिधि रजनीश त्रिपाठी ,भाजपा नेता दीपांशु सिंह ,अमित पांडे, अरुण चौहान, हरपालपुर खंड विकास अधिकारी डा संतोष वर्मा , एडीओ समाज कल्याण अभिषेक, एडीओ सहकारिता सूर्य प्रकाश , रामप्रताप पांडेय,मन्नूलाल वर्मा आदि मौजूद रहे।
Check Also
सरकारी गोदाम में भरी खाद नहीं बांट रहे कर्मचारी
किसान प्राइवेट दुकानदारों से महंगी खाद लेने को मजबूर नव भारतीय किसान संगठन ने जल्द …