पिहानी,हरदोई। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी की जिला पंचायत के वार्ड प्रथम की कामकाजी बैठक सहादतनगर के शौर्य पब्लिक स्कूल में संपन्न हुई।बैठक को संबोधित करते हुए वार्ड प्रभारी एवं अल्पसंख्यक मोर्चे के क्षेत्रीय अध्यक्ष असद हुसैन ईराकी ने कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनाव की बारीकियां बताते हुए कहा कि पार्टी ने तय किया है कि पंचायत चुनाव के माध्यम से पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ाने में प्राथमिकता देगी।उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में विधायक निधि से अधिक धनराशि सरकार देती है इसलिए उस राशि से गांवों का भरपूर विकास कराने के लिए पंचायतों में ईमानदार प्रतिनिधि चुने जाने चाहिए और यह गुण भाजपा कार्यकर्ताओं में ही पाया जाता है।पंचायत चुनाव के ब्लाक संयोजक अवधेश रस्तोगी ने कार्यकर्ताओं को आनेवाले दिनों में संपन्न किए जानेवाले सांगठनिक कार्यों की जानकारी दी।वार्ड संयोजक कुशी वाजपेयी ने पंचायत चुनाव की अहमियत बताते हुए कहा कि हर चुनाव लड़ना और जीतना भाजपा के लिए आवश्यक हो गया है।हम लोग भारी संख्या में पंचायत चुनावों में पार्टी की जीत के लिए कटिबद्ध हो गए हैं।इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे मंडल अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ने आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया।बैठक का संचालन महामंत्री कुलदीप मिश्रा ने किया।बैठक में बृजेश गुप्ता,नागेंद्र सिंह, मनोज सिंह (प्रमुख प्रतिनिधि),सोनू सिंह, श्यामाकांत शुक्ला,गौरव गुप्ता,राम बख्श,चंद्र कुमार सिंह,रमेश चंद्र मिश्रा एवं भारी संख्या में ग्राम पंचायत प्रमुख उपस्थित रहे।
Check Also
सरकारी गोदाम में भरी खाद नहीं बांट रहे कर्मचारी
किसान प्राइवेट दुकानदारों से महंगी खाद लेने को मजबूर नव भारतीय किसान संगठन ने जल्द …