टडियावा,हरदोई।जनपद के जिलाधिकारी द्वारा विगत दिनों बैठक कर सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया था कि सड़क के किनारे अतिक्रमण पर लग रही पटरी दुकानों को हटवाया जाए। हालांकि उनके निर्देश के बाद अतिक्रमण अभियान भी जोरो से चलाया गया और पटरी दुकानदारों को नोटिस जारी कर दुकानें हटाने को भी कहा गया था ।फिर भी दुकानदारों ने जिलाधिकारी से मुलाकात की लेकिन जिलाधिकारी ने साफ तौर पर मना कर दिया कि आप लोग और कहीं जगह पर दुकाने रखें पटरी पर दुकाने रखने से अतिक्रमण फैलता है। जिसके चलते मार्ग दुर्घटनाएं वह जाम की समस्याएं आए दिन आती रहती हैं। लेकिन दुकानदारों ने सुनी की अनसुनी कर दी कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकान हटा भी ली थी लेकिन कुछ लोग कानूनी प्रक्रिया को भी हवा हवाई समझ कर कब्जा खाली नहीं किया जिसको देखते हुए जिन लोगों ने कब्जा मुक्त किया था। उन लोगों ने फिर से अपनी दुकाने रखनी शुरू कर दी है। क्योंकि उनका मानना तो यह है की अब कोई कार्यवाही नहीं होने वाली है अब देखना यह है की क्या टडियावा ब्लाक परिसर के किनारे रखे हुए खोखे जिनको लोगों ने अपना धंधा बना रखा है गुमटी रखवा कर किराए पर देकर पैसा कमा रहे हैं आखिर इन दुकानदारों की हिम्मत की भी दाद देनी होगी कि जिलाधिकारी के आदेशों को मुंह चिढ़ाते हुये अपनी दुकानें लगा रखी और प्रशासन मूकदर्शक बन कर देख रहा है। सोचने वाली बात यह भी है कि ऐसे आदेश जारी क्यो किये जाते है। जिन पर कोई ठोस कार्यवाही नही की जा सकती। इस संबंध में जब सदर एसडीएम से बात की गई तो उन्होंने कहा है कि जल्द ही कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Check Also
सरकारी गोदाम में भरी खाद नहीं बांट रहे कर्मचारी
किसान प्राइवेट दुकानदारों से महंगी खाद लेने को मजबूर नव भारतीय किसान संगठन ने जल्द …