पाली,हरदोई।नौनिहाल बच्चों व किशोरियों समेत गर्भवती व धात्री महिलाओं के उत्तम स्वास्थ्य के लिए पाली नगर के पटियानीम मोहल्ले के आंगनबाड़ी केंद्र पर दूध पाउडर वा देसी घी का वितरण किया गया।कुपोषण को मात देने के लिए शासन द्वारा आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित समूह के माध्यम से बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा संचालित पाली नगर के पटियानीम मोहल्ला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर आंगनबाड़ी गीता देवी व सुपरवाइजर सुंदरा की मौजूदगी में नौनिहाल बच्चों व किशोरियों के साथ गर्भवती व धात्री महिलाओं को दूध पाउडर के साथ देसी घी का वितरण किया गया।
सतौथा में तालाब निर्माण में भ्रष्टाचार,नोटिस जारीडीसी श्रम रोजगार की जांच में हुई पुष्टि
Check Also
सरकारी गोदाम में भरी खाद नहीं बांट रहे कर्मचारी
किसान प्राइवेट दुकानदारों से महंगी खाद लेने को मजबूर नव भारतीय किसान संगठन ने जल्द …