आडियो विडियो वायरल होने के बाद भी अभी तक नहीं हुई कोई कार्रवाई
बिलग्राम हरदोई। । उत्तर प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार और अवैध वसूली को लेकर चाहे जितना राग अलाप ले, कि उसकी सरकार भ्रष्टाचार को लेकर ज़ीरो टालरेंस की नीति अपना रही है लेकिन ये महज़ लफ्फाजी के अलावा कुछ भी नहीं है तहसील के अदना कर्मचारी से लेकर जिले के अधिकारी भी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। ऐसा देखने को मिल रहा है। आये दिन किसी न किसी का विडियो वायरल होने तथा अखबारों की सुर्खियों में ऐसी घटनाओं का जिक्र देखने को मिलता रहता है। हाल ही में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी हरदोई डाक्टर स्वामी दयाल का आडियो विडियो वायरल हुआ है जिसमें एक निजी अस्पताल संचालक से एक लाख रुपये घूस की मांग की गई है।
मामला नगर के सांडी रोड पर न्यू लखनऊ हास्पिटल एवं ट्रामा सेंटर का है जिसमें श्वेता नाम की एक महिला मरीज बीते वर्ष, 24 नवम्बर को इलाज कराने अपने पति सुशील के साथ आई थी जिसका इलाज व आप्रेशन उसी अस्पताल के डाक्टरों ने किया लेकिन जब हालत में ज्यादा सुधार न हुआ तो उस महिला मरीज को लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया जहां पर इलाज के दौरान डाक्टरों ने महिला को म्रत घोषित कर दिया। म्रतका के पति को बिलग्राम में हुए ईलाज में कुछ गड़बड़ी नजर आई जिसके चलते उन्होंने अस्पताल संचालक पर इलाज में लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक हरदोई को प्रार्थना पत्र देकर जांच की मांग की
जिसकी जांच उप निरीक्षक संजय सिंह थाना बिलग्राम द्वारा की गई जिसमें कोई भी आरोप सिद्ध नहीं हुआ।
अस्पताल संचालक ने बताया कि 19 दिसंबर 2020 को समय करीब 5 बजकर 30 मिनट पर डॉक्टर स्वामी दयाल हॉस्पिटल आए और यह पूंछा कि स्वेता पत्नी सुशील कुमार का इलाज किया गया है या नहीं इसके अलावा पत्रावली का निरीक्षण किया और जांच के नाम पर 20 हजार रुपए लेकर चले गए ।उसके बाद सुशील कुमार ने प्रार्थी के विरुद्ध कोर्ट में धारा 156/3में प्रार्थना पत्र दिया जिसमें कोर्ट ने दिनांक 5 जनवरी 2021को मुख्य चिकित्सा अधिकारी को यह निर्देश दिया कि डॉक्टरों का पैनल गठित कर यह रिपोर्ट दें कि इलाज के दौरान लापरवाही बरती गई अथवा नहीं।डॉक्टर स्वामी दयाल द्वारा जांच का हवाला देते हुए दिनांक 16 जनवरी 2021 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिलग्राम में अस्पताल संचालक को बुलाया और जांच के नाम पर प्रार्थी से कुछ सवाल किए। जिनका जवाब दिया गया दिनांक 21 जनवरी 2021 को प्रार्थी को डॉक्टर स्वामी दयाल द्वारा अपने आवास पर बुलाया और कहा कि तुम्हारे हॉस्पिटल में जो डॉक्टर द्वारा मरीज का इलाज किया गया है उनके खिलाफ रिपोर्ट लगाऊंगा हॉस्पिटल चलाना भूल जाओगे तुम्हारी टीम में जो डॉक्टर हैं उनकी डिग्री जमा करा ली जाएगी और उनको जेल भेज दिया जाएगा सुशील से सुलह कर लो जो भी रुपए वह मांग रहा है उसको दे दो और 1 लाख रुपए यहां दे जाओ तब बच पाओगे। स्वामी दयाल द्वारा कही गयी बातो का मैने विडियो बनाया है जो मैने सभी मीडिया बंधुओं को दिया है। और प्रशासन से मांग कर रहा हूं कि इस भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये