नदी के किनारे बन रही थी अवैध शराब
सण्डीला,हरदोई- जिले में अवैध कच्ची शराब पर लगातार आबकारी विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है। उसी क्रम में आबकारी एवं अतरौली पुलिस की संयुक्त टीम एवं जनपद सीतापुर की आबकारी टीम तथा सदना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना अतरौली के मढिया एवं भीकपुर ऐमा में संयुक्त दबिश दी गई।दबिश के दौरान ग्राम मढिया में नदी के किनारे सघन तलाशी में लगभग 110 लीटर कच्ची शराब तथा 2800 किलोग्राम लहन व 12 भट्ठी सहित शराब बनाने के अन्य उपकरण बरामद हुई।बरामद शराब एवं उपकरणों को कब्जे में लेकर लहन को मौके पर नष्ट किया गया।रामकली पत्नी साहब लाल निवासी मढिया थाना अतरौली को मौके से 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।आबकारी अधिनियम की धारा 60 व 60(2) के तहत 7 व्यक्तिओ के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया।आबकारी टीम में निरीक्षक संडीला दिलीप वर्मा,प्रधान सिपाही जितेंद्र गुप्ता, शिववसागर ,इम्तियाज अली तथा आबकारी सिपाही राजेश वर्मा, प्रेम किशोर तथा थाना अतरौली पुलिस से उपनिरीक्षक वीरेंदर सिंह मय स्टाफ तथा आबकारी टीम सीतापुर एवं सदना पुलिस मौके पर मौजूद रहे।
Our Visitor


