हरपालपुर,हरदोई।कस्बे में गुरुवार को अपने घर में एक वृद्ध का घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में शव पड़ा पाया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।हरपालपुर कस्बा निवासी रामचंद्र कुशवाहा 70 वर्ष पुत्र स्व कोमिल कुशवाहा का गुरुवार को उनके मकान में संदिग्ध परिस्थितियों मे कमरे के अन्दर शव पड़ा पाया गया है। परिजनों के मुताबिक वृद्ध अपने चचेरे भाई के यहां रहता था। वह आज ही अपने घर पर आया था। जहां गुरुवार को उसके घर पहुंचने के बाद मौत हो गई।मृतक के परिवार में एक पुत्र है। जो अपने पत्नी के साथ अलग रहता है। मृतक के पुत्र रामनिवास ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उसके पिता बीमार रहते थे।तहरीर पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक उमाकांत दीपक ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की जाएगी।
