बिलग्राम॥ थाना क्षेत्र के ललौली गांव निवासी मथुरा प्रसाद पुत्र शहजादे 65 वर्ष ने पुलिस को दी तहरीर बताया कि गांव के ही विपक्षीयों तीन युवकों ने पुरानी रंजिश को लेकर पीड़ित मथुरा प्रसाद को गाली गलौज की पीड़ित मथुरा प्रसाद ने गाली गलौज का विरोध किया तो गांव के विपक्षियों ने वृद्ध मथुरा प्रसाद से मारपीट क़ी ॥ जिससे मथुरा प्रसाद घायल अवस्था में बिलग्राम कोतवाली आकर पुलिस से शिकायत की है थाना प्रभारी राजवीर सिंह ने मामले की शिकायत सुनते हुए विपक्षियों पर रिपोर्ट दर्ज करने क़ी जानकारी दी।
