हरपालपुर/ हरदोई।कोतवाली परिसर में शनिवार को आयोजित पीस कमेटी की बैठक में उप जिलाधिकारी सवायजपुर राकेश सिंह ने लोगों से शांति एवं सद्भाव बनाए रखने की अपील की।उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट शेयर न करें।अगर कोई समस्या हो तो सीधे उन्हें बताएं या पुलिस को सूचित करें। उन्होंने आपसी प्रेम और सौहार्द बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि भड़काऊ पोस्ट डालने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उन्होंने लोगों से सुझाव भी मांगे। क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार त्रिपाठी ने कहा कि पुलिस आपकी हर समस्या में मदद के लिए प्रतिबद्ध है।कोई समस्या होने पर तुरंत पुलिस को बताए। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक उमाकांत दीपक, प्रधान सज्जाद मंसूरी,हरनाम सिंह, नारायण प्रकाश त्रिवेदी, मुन्ना खाँ,आसिफ, बसरुद्दीन,बाबू खान शमशाद आदि मौजूद रहे।
