मल्लावां/ हरदोई।पेट्रोल पम्प के केबिन में सेल्समैन के सिर में संदिग्ध हालात में लाइसेंसी बंदूक की गोली लगने से मौत हो गई। बांगरमऊ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए उन्नाव भेजा है।
कोतवाली क्षेत्र के कटरा बिल्हौर हाइवे पर हरदोई उन्नाव सीमा के निकट अटवारा चकोला गांव की सीमा में स्थित मास्टर रामरतन फिलिंग स्टेशन पर शुभम मिश्रा 30 पुत्र मुन्ना मिश्रा निवासी धंधार थाना कछौना बीते 6 साल से सेल्समैन का कार्य करता था। जबकि छोटेलाल पुत्र स्व भूरेलाल निवासी मीरपुर थाना बांगरमऊ जनपद उन्नाव गनमैन है।रविवार की रात करीब 11 बजे पम्प के केबिन के अंदर शुभम मिश्रा के सिर में गनमैन की बन्दुक से गोली लग गई। गोली चलने की आवाज सुनकर पंप पर मौजूद अन्य कर्मियों में हड़कंप मच गया। वह लोग दौड़कर केबिन में गए तो खून से लथपथ शुभम को देखकर होश उड़ गए। गोली गर्दन के ऊपर से लगी जिससे सिर के ऊपर निकल गई। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से घायल को उन्नाव जनपद की सीएचसी बांगरमऊ पर भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की एक वर्ष पूर्व शादी हुई थी अभी उसके बच्चे नहीं है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जनपद उन्नाव भेजा है।