हरदोई।उप जिलाधिकारी सवायजपुर राकेश सिंह ने बताया है कि शासन की मंशा एवं जिलाधिकारी अविनाश कुमार के निर्देशानुसार ग्राम धर्मपुर की ग्राम समाज भूमि एवं चकरोड गाटा संख्या 1047, 927 एवं 1027 तथा ग्राम मदारपुर, मोहीउद्वीनपुर की चकरोड गाटा संख्या 273 की पैमाईश करवाकर अवैध कब्जा हटवाया गया। उपजिलाधिकारी ने कहा कि अवैध कब्जों को हटाने के लिए अभियान जारी रहेगा। जिन अवैध कब्जों की नोटिस अवधि समाप्त हो गयी है वहां कब्जा हटाने की कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान राजस्व एवं पुलिस विभाग की टीम मौके पर मौजूद रही। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की और कहा कि लोग अवैध कब्जा स्वयं हटा लें अन्यथा प्रशासन की ओर से नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी
