कछौना/हरदोई। वित्त पोषित जनता इंटर कॉलेज कछौना में प्रबंध समिति एवं साधारण सभा समिति का चुनाव जिला विद्यालय निरीक्षक चयनित पर्यवेक्षक द्वारा संपन्न हुआ। जिसमें सभी सदस्यों की सर्वसम्मति से साधारण सभा व प्रबंध समिति के सदस्यों को चयन किया गया। चयनित सदस्यों ने विद्यालय को शिक्षा के क्षेत्र में आगे ले जाने का संकल्प लिया। शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालय का नाम हमेशा रोशन रहे। साधारण सभा में नियुक्त सदस्यगणों ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष मनीष सिंघल, उपाध्यक्ष जगदीश, सचिव आलोक कुमार सिंह उर्फ विपिन का चयन किया गया। प्रबंध समिति ने अध्यक्ष श्रवण कुमार उर्फ हरिमोहन, उपाध्यक्ष कैलाश नाथ द्विवेदी, प्रबंधक रेखा अग्रवाल, कोषा अध्यक्ष रुचि देवी का चयन किया। नवनियुक्त सदस्यों में राहुल अग्रवाल, अचल अग्रवाल, अजय कुमार आदि का भी चयन किया गया। पूरी प्रक्रिया खुली बैठक व सदस्यों का कोरम पूरा करते पर्यवेक्षक कैलाश किशोर प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज टडियावा की उपस्थिति में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। वहीं सरकार द्वारा विद्यालयों को कायाकल्प के लिए कोई आर्थिक सहायता न उपलब्ध कराए जाने के कारण विद्यालयों के विकास कार्य प्रभावित होते हैं। जिसका नौनिहालों की शिक्षण व्यवस्था पर असर पड़ता है। छोटे छोटे कार्यों के लिए विद्यालय के कार्य प्रभावित होते हैं। विद्यालय को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी करने वाले विद्यालयों के विकास कार्यों को कराए जाने पर चर्चा हुई। इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
