हरदोई।जिले के थाना कोतवाली देहात के अंतर्गत ग्राम महोलिया शिवपार से पोखरी रोड पर कच्ची सड़क पर एक 30 वर्षीय युवक के शव की पहचान नही हो सकी है।
पिहानी चौकी इंचार्ज कप्तान सिंह ने बताया विगत दिवस कोतवाली देहात के अंतर्गत ग्राम महोलिया शिवपार से पोखरी रोड पर कच्ची सड़क पर एक 30 वर्षीय युवक के शव ,रंग सांवला बदन पर एक नीला नेकर टाइप पहने हुए था,मिला था,जिसकी शिनाख्त के लिए ग्राम वासियों तथा अन्य लोगों से पूछताछ की गई तो कोई शिनाख्त नहीं हो सकी।पुलिस अग्रिम कार्यवाही करने में जुट गई है।