हरपालपुर/हरदोई।उप जिलाधिकारी सवायजपुर राकेश सिंह व क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में हरपालपुर कोतवाली शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में कुल 15 शिकायतें आई,10 शिकायतें राजस्व विभाग व 5 पुलिस विभाग की रही। जिसमें पुलिस विभाग की सभी शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
राजस्व विभाग की शिकायतों के लिए टीम गठित कर मौके पर भेजी गई है।हरपालपुर के प्रभारी निरीक्षक उमाकांत दीपक,एसएसआई मारकंडेय सिंह,एसआई राधेश्याम त्रियाठी,रफीक अहमद मौजूद रहे।
उधर अरवल थानो में एसीओ चकबंदी राजकुमार की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जिसमें कुल 3 शिकायतें राजस्व विभाग की आयी हैं। सभी शिकायतों का मौके पर राजस्व विभाग की टीम भेजकर निस्तारण करा दिया गया है।इस मौके पर थानाध्यक्ष राजपाल सिंह मौजूद रहे।