माधौगंज, हरदोई। कुरसठ पुलिस चौकी परिसर में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए थाना प्रभारी सुब्रत नारायण तिवारी ने कहा कि सभी लोग आपसी प्रेम व सौहार्द के साथ लोग त्यौहार मनाए। मुस्लिम धर्म गुरुओं से त्योहार को लेकर किसी समस्या के बारे में जानकारी ली। लोगों ने त्योहार को लेकर कोई समस्या न होने की बात बताई। चौकी इंचार्ज मुईन अहमद खाँ ने लोगों से कहा कि कोई नई परम्परा शुरू न करें! इस मौके पर कुरसठ पुलिस टीम क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधान व क्षेत्र के सम्मानित ग्रामवासी क्षेत्रवासी आदि लोग मौजूद रहे।
